चेन्नई : कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट आने के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने आज से कोरोना नियमों में और अधिक छूट की घोषणा कर दी. तदनुसार, अंतर-जिला परिवहन (inter-district transport) आज सुबह छह बजे फिर से शुरू हुआ और बिना ई पास के 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ बसें चलीं.
आज सुबह से 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ होटल, रेस्टोरेंट और चाय की दुकानें संचालित की जा रही हैं, जबकि शराब की दुकानें (Liquor shops) कल से ही सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चल रही थीं और आज से यह समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया.
इसके अलावा राज्य में धार्मिक स्थलों (religious places) को कोविड दिशा-निर्देशों (Covid guidelines) का पालन करने की शर्तों के साथ खोल दिया गया है . इसके चलते भक्तों ने सुबह से ही मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों में जाना शुरू कर दिया है.