चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना कहर बढ़ रहा है. संक्रमण के प्रकोप से जानवर भी नहीं बचे हैं. चेन्नई के पास वंडालूर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में कोरोना संक्रमण के चलते एक शेरनी की मौत हो गई. जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी ने यह जानकारी दी. नौ और शेर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार सफारी पार्क क्षेत्र के एनिमल हाउस 1 में रखे गए पांच शेरों को एनोरेक्सिया (भूख न लगना) और कभी-कभी खांसने के लक्षणों का पता चला था. इन-हाउस पशु चिकित्सा दल ने प्रोटोकाल के अनुसार पशुओं की जांच एवं उपचार के लिए तत्काल कार्रवाई की और विशेषज्ञों की एक टीम को भी चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों के साथ जांच करने और उपचार के भेजा गया.
शेरों के रक्त के नमूनों, नाक के स्वाब, रेक्टल स्वाब और 11 शेरों के मल के नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग संस्थान भोपाल भेजे गए जिसके बाद चिड़ियाघर के सफारी क्षेत्र के एनिमल हाउस नंबर 2 में रहने वाली एक शेरनी की मृत्यु हो गई.
वहीं टेस्ट के लिए भेजे गए 11 शेरों के नमूनों में से नौ शेरों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी नजर आने लगा है. ऐसे में महामारी का खतरा कई गुना बढ़ गया है.
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बीच केंद्रीय पर्यवरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित पशु सामान्य तरीके से व्यवहार कर रहे हैं. सीसीएमबी- लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयोगशाला (एलएसीलोएनईएस) की चार मई की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्टि हुई है कि नेहरू प्राणी उद्यान के आठ एशियाई शेर सार्स-कोव2 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें :-रांची ZOO में बाघ शिवा के मरने से हड़कंप, कोरोना से मौत की आशंका
देश में कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर, मंत्रालय ने हाल ही में अगले आदेश तक आगंतुकों के लिए सभी प्राणी उद्यान, राष्ट्रीय उद्यान, बाघ अभयारण्य और वन्यजीव अभयारण्यों को बंद करने के लिए एक परामर्श जारी किया था.
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर के ब्रांक्स जू नामक चिड़िया घर में एक टाइगर भी इस घातक वायरस का शिकार है. तब से ही भारत सरकार ने भी चिड़ियाघरों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी.