नई दिल्ली : महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान की वजह से यात्रा और पर्यटन उद्योग कुछ राहत के लिए केंद्रीय बजट 2021-22 पर भरोसा कर रहा है. इस उद्योग को आगामी बजट में प्रोत्साहन उपायों की अपेक्षा है. जैसे कि लॉकडाउन अवधि के लिए वैधानिक परमिट शुल्क में छूट, अन्य राहत उपायों के बीच इनपुट क्रेडिट वाले होटलों और रेस्तरां पर 10 प्रतिशत की समान जीएसटी दर आदि.
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन के पर्यटन विशेषज्ञ और महासचिव सुभाष गोयल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अभी तक होटलों पर जीएसटी दर निर्धारित नहीं है और हमें इनपुट क्रेडिट नहीं मिलता है. हम इस पर निर्धारित दर की मांग करते हैं. होटल श्रेणी के आधार पर पहले यह 18 प्रतिशत था. फिर यह 12 प्रतिशत हो गया था. इसलिए हम होटल और रेस्तरां पर 10 प्रतिशत की समान जीएसटी दर चाहते हैं.
कोविड से प्रभावित पर्यटन उद्योग
पर्यटन उद्योग कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित उद्योग है. लगभग 75 मिलियन लोग जो इस उद्योग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं, उनमें लगभग 30 मिलियन ने अपनी नौकरी खो दी है और लगभग 10 मिलियन बिना वेतन के छुट्टी पर हैं. करीब 53,000 ट्रैवल एजेंट, 1.3 लाख टूर गाइड परेशान हैं. सुभाष गोयल ने कहा कि ऑपरेटर और हजारों टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स और टूरिस्ट गाइड जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पर्यटन विशेषज्ञ ने कहा कि अन्य देशों की तरह पर्यटन उद्योग को सरकार से कोई भी वित्तीय पैकेज नहीं मिलता. इसलिए हम आशा करते हैं कि यह बजट हमें कुछ राहत देगा, ताकि यह उद्योग पुनर्जीवित हो सके और लाखों नौकरियां बच सकें.
सरकार दे सकती है राहत पैकेज