दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के अलवर में कोविड स्वास्थ्य सहायक ने किया सुसाइड, नौकरी जाने के बाद आर्थिक रूप से परेशान था

राजस्थान में अलवर के लक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में एक कोविड स्वास्थ्य सहायक ने आ​​​र्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली (Covid health assistant suicide in Alwar). पुलिस के अनुसार नौकरी जाने के बाद से ही वह पैसों की तंगी महसूस कर रहा था. उसने जयपुर में चले कोविड स्वास्थ्य सहायकों के आंदोलन में भी भाग लिया था.

Covid health assistant suicide in Alwar
कोविड स्वास्थ्य सहायक ने किया सुसाइड

By

Published : May 29, 2022, 8:22 PM IST

अलवर.राजस्थान में अलवर जिले केलक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में कोविड स्वास्थ्य सहायक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया (Covid health assistant suicide in Alwar) है. पुलिस ने बताया कि नौकरी जाने के चलते वो आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. जयपुर में चल रहे आंदोलन में भी वो शामिल हुआ था. इसी बीच उसने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है व मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

लक्ष्मणगढ़ के हरसाना गांव में कोविड स्वास्थ्य सहायक खेमचंद मीणा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस व परिजनों ने कहा कि नौकरी जाने के बाद से वो आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था. खेमचंद कोविड स्वास्थ्य सहायक आंदोलन में भी शामिल हुआ (Covid health assistant protest in Jaipur) था. दो महीने पहले उसकी पत्नी ने ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था. ऐसे में वेतन नहीं मिलने से वो परेशान चल रहा था. घर की आर्थिक हालत खराब हो रही थी. जयपुर में स्वास्थ सहायक लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं व स्थाई करने की मांग कर रहे हैं. परिजन सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

पढ़ें:Congress Public Hearing: समस्याएं लेकर पहुंचे सीएचए कर्मी, बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details