दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19: कर्नाटक में मास्क जरूरी, नहीं पहनने पर ₹250 जुर्माना, जानिए किन राज्यों ने बढ़ाए प्रतिबंध

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने एहतियात के तौर पर कोविड प्रतिबंधों को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है. कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

karnataka-and-other-states-made-mask-compulsory
कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

By

Published : Apr 28, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 3:02 PM IST

हैदराबाद : देश के कुछ राज्यों में फिर से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों व प्रशासकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से सकर्त रहने और कोविड की निगरानी बढ़ने को कहा. अब कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्यों ने फिर से प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. राज्य के लोगों को मास्क न लगाते पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना देना होगा. यह प्रतिबंध दो मई 2022 से पूरे राज्य में लागू होगा.

छत्तीसगढ़ में मास्क अनिवार्य : इससे पहले अन्य राज्यों ने भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर कर दिया है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनाना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 अप्रैल को जारी निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कार्य स्थलों एंवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क, फेस कवर करना होगा. इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है. होम क्वारंटीन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारंटीन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना होगा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश में कहा गया है कि दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा.

दिल्ली में मास्क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना :दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का भी फैसला किया है. लेकिन विशेषज्ञों के परामर्श से एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया के साथ आने का फैसला किया.

नैनीताल में मास्क जरूरी, नहीं पहनने पर ₹1000 जुर्माना :कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए उत्तराखंड में सख्ती बढ़ने लगी है. नैनीताल जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सावधानी और कड़े नियम लागू कर दिए हैं. नैनीताल जिले में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 500 रुपये जुर्माना चुकाना पड़ेगा. अगर मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपये जुर्माना लगेगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर अब सभी को नैनीताल में मास्क पहना अनिवार्य है. मास्क नहीं प्रयोग करने पर ₹1000 का जुर्माना लगेगा. इसके अलावा सर्वजनिक जगहों पर थूकने पर ₹500 की जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़ में मास्क अनिवार्य :केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्रशासन ने गत सोमवार को बंद वातावरण में मास्क अनिवार्य कर दिया था. प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया कि आदेश का पालन नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बंद वातावरण में सार्वजनिक परिवहन बसें, टैक्सी, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सभी सरकारी और निजी कार्यालय और सभी प्रकार की इनडोर सभाएं शामिल हैं.

गुरुग्राम में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा है कि गुरुग्राम में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम जिले में सोमवार को 397 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

गोवा में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी :गोवा सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को कहा है. राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि यह कोविड-19 को दूर रखने और तटीय राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई एक आभासी बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों से कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करेगी. गोवा के अवर सचिव (स्वास्थ्य) गौतम परमेकर ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देशभर में उभरती कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, सभी नागरिकों को सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जारी रखने की सलाह दी जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मास्क अनिवार्य; उल्लंघन करने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

Last Updated : Apr 28, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details