बेंगलुरु : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए कर्नाटक में 14 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. कर्फ्यू मंगलवार रात नौ बजे से शुरू होगा.
सोमवार को विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद कर्नाटक सरकार ने यह घोषणा की है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार, आवश्यक वस्तुएं डेयरी और किराना स्टोर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि वायरस की श्रृंखला को तोड़ना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तुलना में हमारे राज्य में अधिक संख्या है इसीलिए सख्त उपाय के रूप में हमने 14 दिनों के लिए बंद किया है. 10 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी सिर्फ निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों को अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा.