नई दिल्ली : कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से संक्रमण के किसी भी नए प्रसार को थामने के लिए कड़ी नजर रखने तथा चिंता पैदा करने वाले क्षेत्र में पहले से एहतियाती कदम उठाने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड अभी भी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने इन राज्यों से चौकसी बरतने की अपील की है और कहा है कि ऐसा नहीं होने से इस महामारी के प्रबंधन में मिली सफलता पर पानी फिर सकता है.
भूषण ने कहा कि देश में मार्च से लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं तथा 20 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में कोविड-19 के 10,262 मामले सामने आए. उनका कहना था कि देश में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गयी है. 19 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में यह 5.5 फीसद थी जबकि उसके पिछले हफ्ते में यह 4.7 प्रतिशत है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा, 'यह चिंता का कारण है.'
उन्होंने कहा कि वैसे तो कोविड-19 के मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने और उनकी मृत्यु की दर कम है लेकिन जिन राज्यों या जिलों में बड़ी संख्या में मामले सामने आये हैं, वे संक्रमण के संभावित स्थानीय प्रसार का संकेत हो सकते हैं, फलस्वरूप प्रारंभिक अवस्था में ही उन्हें फैलने से रोकने के लिए इन राज्यों/जिलों पर कड़ी नजर रखने एवं आवश्यक उपाय करने की जरूरत है.