नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोहराम मचाने के एक बार फिर से कोविड 19 के नए वेरिएंट ने लोगों को डराना शुरु कर दिया है. देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. एक दो जगह से तो इससे संक्रमित मरीजों की मौत की खबर भी खबर सामने आई है. लोगों में कोविड के इस नए वेरिएंट के चलते डर का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्नाटक में कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहे हैं.
केरल में मिले 265 नए मरीज
केरल में 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 265 मरीज मिले हैं. वहीं, तीन संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस मौत की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बृहस्पतिवार की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में कोविड-19 के 265 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में मिले 4 नए मरीज
देश के अन्य हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड फिर से लौट आया है. राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित 4 लोग अस्पतालों में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती दो लोगों को कथित तौर पर और भी बीमारियां हैं. बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल पर भीड़ इकट्ठा होने पर भी संक्रमण बढ़ने की आशंका भी जताई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही कुछ सरकारी अस्पतालों को आईसीयू में कोरोना मरीजों के लिए बेड के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी बहाल करने का निर्देश दिया है.