नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं. देश में अब तक 4,25,10,773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस 11,542 है. जबकि रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है. प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है.
इससे पहले रविवार को भारत में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.