मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन की मदद से तैयार एक कोविड-19 देखभाल केंद्र मंगलवार से शुरू कर दिया गया. इस केंद्र में 25 बेड हैं और यहां ऑक्सीजन भी उपलब्ध है. फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने यह जानकारी दी.
पंडित ने बताया कि बच्चन ने जुहू स्थित ऋतंभरा विश्व विद्यापीठ केंद्र को जरूरी उपकरण और इसे तैयार करने से संबंधित अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई हैं.
'चेहरे' फिल्म में बच्चन के साथ काम करने वाले पंडित ने एक बयान में कहा, 'इस केंद्र का संचालन 18 मई सुबह 10 बजे से कर दिया गया है. बच्चन ने इस केंद्र को उपकरण और अन्य ढांचागत चीजें मुहैया कराई हैं. इस केंद्र को बीएमसी से जरूरी अनुमति मिल गई है.'
बच्चन ने 16 मई को अपने ब्लॉग में बताया था कि 25 बेड वाला एक केंद्र मंगलवार से शुरू किया जाएगा.