नई दिल्ली :कोरोना टीके के बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर एम्स के डॉक्टर नवीत विग (Dr Naveet Wig AIIMS Delhi) ने कहा है कि आयु समूहों और विभिन्न रोगियों के आधार पर इसकी जरूरत पड़ सकती है.
एम्स दिल्ली में कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ नवीत विग ने कहा कि बूस्टर खुराक की जरूरत पर तत्काल अध्ययन की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि इज़राइल में, बूस्टर खुराक के बाद टीके की प्रभावशीलता 40% से बढ़कर 93% हो गई है.
डॉ नवीत विग ने कहा कि एंटीबॉडी के साथ कम न्यूट्रलाइजेशन के साथ नया संस्करण अधिक प्रभावी और पारगम्य माना जाता है, इसलिए हमें यह समझना होगा कि नए वेरिएंट आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण है.
हालांकि भारत सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS CoV-2 Genomics Consortium ) कोविड-19 के नये स्वरूप बी.1.1.1.529 पर बारीकी से नजर रख रहा है. दक्षिण अफ्रीका में सामने आये नए स्वरूप में स्पाइक म्यूटेशन ( Spike mutation in new variant) की अधिक मात्रा होने की आशंका है.