लंदन :ब्रिटेन में कोरोना ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना ने ब्रिटेन में हाहाकार मचा रखा है. यूके में बुधवार को कोरोना के एक लाख से अधिक नए केस सामने आए. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 10 6122 नए केस सामने आए. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामलों में 58.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहां बीते 28 दिनों में 783 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. कुल मिलाकर अभी तक 147573 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में अबतक 1 करोड़ से अधिक लोग पॉजिटिव हो चुके हैं.
यूके में कोरोना की महालहर, 24 घंटे में एक लाख से अधिक मरीज मिले - यूके में कोरोना की महालहर
ब्रिटेन में अब कोरोना की लहर खतरे की घंटी बजा रही है. 24 घंटे में एक लाख से अधिक नए मामले आने से दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है.
![यूके में कोरोना की महालहर, 24 घंटे में एक लाख से अधिक मरीज मिले corona cases in britain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13984815-thumbnail-3x2-collage.jpg)
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 90,418 और शुक्रवार को 93,045 नए केस मिले थे. ब्रिटिश सरकार ने नागरिकों से बूस्टर डोज लेने की अपील की है. गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट के कारण ब्रिटेन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने ब्रिटेन में ओमीक्रोन के अब तक 37,101 मामलों की पुष्टि की है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. हालांकि सरकार ने अभी लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है.
पढ़ें : स्कॉटलैंड से लौटी युवती Omicron से संक्रमित, उत्तराखंड का पहला मामला