नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने गुरुवार ने दोहराया कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए भारत वैश्विक स्तर पर इसके खिलाफ खड़ी ताकतों की क्षमता बढ़ाने का सहभागी बनेगा, जो आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए बेहद आवश्यक है.
विदेश सचिव विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ब्लैक स्वान इवेंट (Black Swan Event) के साथ प्रयास करने और उसका सामना करने के लिए हमें नई क्षमताओं की जरूरत है. हमें महामारी कूटनीति (Pandemic Diplomacy) को परावर्तित करने की भी आवश्यकता है.
उन्होंने आगे कहा, महामारी से लड़ने के लिए विश्व स्तर पर कई संगठनों में इस पर विचार किया जा रहा है, जिसमें जी 7, जी 20, क्वाड, ब्रिक्स और संयुक्त राष्ट समेत डब्ल्यूएचओ खुद इस पर चर्चा कर रहा है.
अधिकार प्राप्त समूह की वैश्विक शाखा
भारत द्वारा महामारी के खिलाफ की गई पहल पर बोलते हुए विदेश सचिव ने कहा, विदेश मंत्रालय (MEA) ने कोविड-19 के लिए आवश्यक कच्चे माल और चिकित्सा आपूर्ति की खरीद के लिए भारत सरकार ने अधिकार प्राप्त समूह की वैश्विक शाखा के रूप में काम किया.
ये भी पढे़ं : ग्रीन कार्ड पर हर देश के लिए सात फीसद की सीमा खत्म करने वाला विधेयक अमेरिकी कांग्रेस में पेश