नई दिल्ली :कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट पर सोमवार अपराह्न एक बजे तक 10 लाख से अधिक नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
सोमवार को सुबह नौ बजे से को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों ने पंजीकरण के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई.
मंत्रालय की ओर से दोपहर को स्पष्ट किया गया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध को-विन एप केवल 'एडमिनिस्ट्रेटरों' के इस्तेमाल के लिए है. टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट पर दी गई है.
मंत्रालय ने ट्वीट किया, कोविड 19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन पोर्टल के जरिये की जा सकती है. लाभार्थियों के लिए कोई भी को-विन एप नहीं है. प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप एडमिनिस्ट्रेटरों के लिए है.