दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

को-विन वेबसाइट पर 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया : मंत्रालय - स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में टीका

कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि को-विन वेबसाइट पर दोपहर एक तक 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.

cowin-registration
cowin-registration

By

Published : Mar 1, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली :कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट पर सोमवार अपराह्न एक बजे तक 10 लाख से अधिक नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

सोमवार को सुबह नौ बजे से को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों ने पंजीकरण के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई.

मंत्रालय की ओर से दोपहर को स्पष्ट किया गया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध को-विन एप केवल 'एडमिनिस्ट्रेटरों' के इस्तेमाल के लिए है. टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट पर दी गई है.

मंत्रालय ने ट्वीट किया, कोविड 19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन पोर्टल के जरिये की जा सकती है. लाभार्थियों के लिए कोई भी को-विन एप नहीं है. प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप एडमिनिस्ट्रेटरों के लिए है.

पढ़ें-जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में टीका लगाया गया और निजी केंद्रों पर प्रति व्यक्ति टीके की प्रति खुराक का दाम 250 रुपये रखा गया है. केंद्र सरकार के अनुसार, निजी अस्पताल 250 रुपये से अधिक नहीं ले सकते.

नागरिक, टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने इच्छा से टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं और 'स्लॉट' की उपलब्धता के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं.

सोमवार से देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 59 साल तक की आयु के उन लोगों को भी टीका दिया जा रहा है जो किसी रोग से पीड़ित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details