नई दिल्ली : कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को आंकड़ा 190 करोड़ पार हो गया है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी. मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 आयु वर्ग के 3.01 करोड़ (3,01,97,120) से अधिक बच्चों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18 से 59 साल की उम्र वालों को 9,95,265 ऐहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. 10 अप्रैल को भारत ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को COVID-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया है. 18 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी लोग जिनको दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं वह एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं.