दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन (corona vaccine for children) आज यानी 3 जनवरी से लगने शुरू हो गए हैं.. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 टीकों की गाइडलाइन केस संबंध में बात की.

By

Published : Jan 3, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 11:31 AM IST

टीकाकरण शुरू
टीकाकरण शुरू

नई दिल्ली : देश में आज (सोमवार) से 15-18 आयुवर्ग का कोरोना टीकाकरण (corona vaccine for children) जारी है. देश के 38 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को कोरोना टीका (children covid vaccination centre) दिया जा रहा है. CoWIN एप्प पर 15-18 आयु वर्ग के 6.70 लाख से अधिक बच्चों का पंजीकरण (CoWIN app children covid vaccine registration) हो चुका है. टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin for children) का ही विकल्प मिलेगा.

CoWIN पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

वीडियो दिल्ली से---

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में काफी संख्या में किशोर पहुंचे हुए हैं और वो बहुत उत्साहित भी हैं.

वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों का कहना है कि उन्होंने कल वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. साथ ही उनका कहना है कि हमें वैक्सीने के अलावा सतर्क और जागरूक रहने की भी आवश्यकता है. सभी को कोविड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

यूपी

उत्तर प्रदेश

कोरोना वैक्सीन अभी तक 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगाई जा रही थी. अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद 15 साल से अधिक 18 साल से कम आयु के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी शुरू हो गई है. सोमवार को सीएम योगी की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

फोटो यूपी से---

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई लड़ी. यूपी ने महामारी के खिलाफ डटकर मुकाबला किया. पहले 18 वर्ष से अधिक को वैक्सीन लगाई गई. आज से 2,150 बूथों पर 15 से 18 वर्ष तक को डोज लगाई जा रही है. सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तीव्र है, मगर ज्यादा जानलेवा नहीं है. इसके बावजूद भी हम सभी को सतर्क रहना होगा. कोरोना के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ओमीक्रॉन के अब तक 8 मामले सामने आए हैं, इनमें से तीन निगेटिव हैं.

इसे भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है. हर जिले में 30 से लेकर 50 बूथ बनाए गए हैं. वहीं लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक बच्चों को रात में भी टीका लग सकेगा. इसके लिए डे-नाइट स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में 40 बूथ बनाए गए. इसमें 3 डे-नाइट स्पेशल बूथ हैं.

बिहार

बिहार

बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू (Children vaccination campaign start in Bihar) हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने इसका शुभारंभ किया है. पहले दिन 20 बच्चों को यहां टीका दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में लगभग 83 लाख बच्चे हैं, जिन्हें टीका देना है, उसका अभियान आज से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बच्चे भी शामिल, पटना में बनाए गए 87 वैक्सीनेशन सेंटर

आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा और इसका अभियान आज से शुरू किया गया है. उम्मीद है कि जनवरी माह में ये अभियान तेजी से चलेगा और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगेगा.

गांधीनगर

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजधानी गांधीनगर के कोबा इलाके के एक स्कूल में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। वह सुबह स्कूल पहुंचे, टीकाकरण सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया और कुछ लाभार्थी बच्चों से बातचीत भी की.

गुजरात से तस्वीर


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य भर में एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान का लक्ष्य 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के करीब 36 लाख किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देना है। सात जनवरी को प्रमुख रूप से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.
बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तिलक नगर में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किया गया है.

टीकाकरण केंद्र प्रभारी डॉ समीर ने कहा कि कल से Covid-19 के खिलाफ 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण की व्यवस्था है. डॉ समीर ने कहा कि हमने बच्चों के अनुकूल केंद्र बनाया है. उनके लिए किताबें और संगीत सामग्री जैसी कई व्यवस्थाएं हैं. उनके कोवैक्सीन टीकाकरण के बाद वापसी उपहार भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि माता-पिता और बच्चों दोनों में उत्साह है, वे पूछताछ के लिए केंद्र का दौरा कर रहे हैं.

इस बार, पंजीकरण वॉक-इन या ऑनलाइन किया जा सकता है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. इससे पहले 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दी थी.

बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक का स्वदेश निर्मित टीका है. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहली डोज की तरह बूस्टर डोज में भी उन्हें तरजीह दी गई है.

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज के लिए उम्र या बीमारी का कोई सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. वो कोविन प्लेटफॉर्म पर पहली और दूसरी डोज की तरह रजिस्ट्रेशन करके बूस्टर डोज ले सकेंगे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details