दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT मद्रास ने बताया इस महीने में कोरोना रहेगा चरम पर - (corona in india IIT Madras analysis

देश में कोरोना का कहर (corona havoc across the country) एक फिर से बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही कोरोना का एक और वेरिएंट ओमीक्रोन के दस्तक देने से लोगों में दहशत का माहौल है. इसी बीच आईआईटी मद्रास के अनुसार तीसरी लहर के एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना है.

111122
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 8, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 के प्रसार का संकेत देने वाले भारत का ‘आर-शून्य’ मान इस सप्ताह (corona in india IIT Madras analysis) चार दर्ज किया गया है जो यह संकेत देता है कि संक्रमण के प्रसार की दर बहुत ज्यादा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण में तीसरी लहर के एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने (corona on peak) की संभावना है.

आर-शून्य या आर0 यह दिखाता है कि कोई संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों तक संक्रमण फैला सकता है. अगर यह मान एक से नीचे चला जाता है तो इस महामारी को खत्म माना जाएगा.

आईआईटी मद्रास की कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर पिछले हफ्ते (25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक) आर0 मान राष्ट्रीय स्तर पर 2.9 के करीब था. इस हफ्ते (एक से छह जनवरी) यह संख्या चार पर दर्ज की गयी.

आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि आर0 तीन चीजों पर निर्भर करता है - प्रसार की आशंका, संपर्क दर और संभावित समय अंतराल जिसमें संक्रमण हो सकता है.

उन्होंने बताया, अब पृथक वास के उपायों या पाबंदियां बढ़ाए जाने के साथ हो सकता है कि संपर्क में आने की दर कम हो जाए और उस मामले में आर0 कम हो सकता है. हमारे प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर हम यह संख्या बता सकते हैं लेकिन यह संख्या बदल सकती है जो इस पर निर्भर करता है कि लोगों के एकत्रित होने तथा अन्य चीजों के संबंध में कितनी निर्णायक कार्रवाई की जाती है.

झा ने कहा कि उनके आकलन के अनुसार कोरोना वायरस की मौजूदा लहर एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंच सकती है और इसके पहले की लहरों की तुलना में तेज रहने की आशंका है.

पढ़ें :लाइलाज बीमारी से जूझ रहे विक्टर एस्कोबार को कोलंबिया में मिली इच्छामृत्यु

उन्होंने कहा कि यह लहर पहले की लहरों से अलग होगी. टीकाकरण एक कारक है. लेकिल इस बार सामाजिक दूरी जैसे उपाय कम देखे गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां फायदा यह है कि इस बार करीब 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details