दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 टेस्ट परिणाम : अनिश्चितता में हो सकता है जान का जोखिम - Covid Test result Uncertainty

कोरोना की जांच को लेकर लोगों के मन में काफी संशय है. ऐसे में गैबरियत रेशिया, रिसर्च एसोसिएट, विंटन सेंटर फॉर रिस्क एंड एविडेंस कम्यूनिकेशन, यूनीवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज ने मिलकर एक अध्य्यन किया, जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने आए. पढ़ें विस्तार से...

Covid Test
Covid Test

By

Published : May 26, 2021, 8:41 PM IST

लंदन: महामारी के इस काल में टेस्टिंग या जांच की एक अहम भूमिका है और जांच का परिणाम निगेटिव आने पर लोगों को काम पर या फिर कहीं भी आने जाने की आजादी मिल जाती है, जबकि पॉजिटिव परिणाम वाले लोगों को अलग थलग करके अन्य को संक्रमण से बचाने की कोशिश की जाती है.

लेकिन यहां यह जान लेना जरूरी है कि परीक्षण के लिए आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला लैब आधारित तरीका, जिसे पीसीआर परीक्षण कहा जाता है, पूरी तरह सटीक नहीं होता. कई बार किसी को गलत तरीके से कोविड संक्रमित बता दिया जाता है, जबकि वह संक्रमित नहीं होता और 0.8 से 4 प्रतिशत मामलों में ऐसा गलत परिणाम देखा जा रहा है.

दूसरे पहलू की बात करें तो गलत तरीके से निगेटिव बताने वाला अनुमान बहुत व्यापक है, जो इसे अनिश्चित बना देता है. एक व्यापक समीक्षा के अनुसार तकरीबन 1.8 से 58 प्रतिशत मामलों में कोविड के संक्रमित लोगों को गलत टेस्ट रिपोर्ट देकर निगेटिव या गैर संक्रमित बता दिया जाता है.

हालांकि जब आप पीसीआर टेस्ट कराते हैं तो आपको इस आशय की जानकारी दी जाती है या नहीं यह आपके स्वास्थ्य प्रदाता या सरकार की नीति पर निर्भर करता है. यह मायने रखता है, क्योंकि, जैसा शोधकर्ताओं ने पाया कि परीक्षणों के बारे में यह अनिश्चितता लोगों की अपने टेस्ट परिणाम को समझने और उसके अनुरूप अगला कदम उठाने के निर्णय को प्रभावित करती है और एक महामारी में, इसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं.

ब्रिटेन के 1,744 लोगों पर किए गए एक अध्ययन, जिसमें आयु एवं लिंग के संदर्भ में राष्ट्रीय जनसंख्या के अनुपात में नमूने एकत्र किए गए, एक काल्पनिक परिदृश्य का निर्माण करते हुए अध्ययन में शामिल लोगों को बताया गया कि जॉन नाम के एक व्यक्ति की तबीयत ठीक नहीं है और उसके लक्षणों को देखते हुए एक जानकार डॉक्टर का मानना है कि उसे कोरोना होने की आशंका 50-50 प्रतिशत है. ऐसे में जॉन पीसीआर टेस्ट कराता है.

अध्ययन में शामिल लोगों में से आधे लोगों को बताया गया कि जॉन कोरोना पॉजिटिव है और आधे लोगों को बताया गया कि जॉन कोरोना निगेटिव हैं उसके बाद अध्ययन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय, अमेरिका के रोग नियंत्रण केन्द्र (सीडीसी) अथवा ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा इस स्थिति के लिए जारी जानकारी से अवगत कराया गया. कुछ लोगों को इस तरह की किसी सूचना से अलग रखा गया.

एनएचएस के वास्तविक दिशानिर्देश कहते हैं कि निगेटिव परिणाम का मतलब है कि परीक्षण में कोरोना वायरस नहीं मिला, जबकि सीडीसी और एनएचएस के संशोधित दिशानिर्देश इससे अलग थे. उदाहरण के लिए सीडीसी के निर्देश कहते हैं कि अगर आप निगेटिव हैं तो हो सकता है कि आप उस समय वायरस से संक्रमित न हों जब आपका नमूना लिया गया. ऐसे में व्यक्ति को एहतियात बरतते रहने की सलाह दी जाती है.

न्यूजीलैंड का स्वास्थ्य मंत्रालय गलत निगेटिव और गलत पॉजिटिव टेस्ट और इनके भेद के बारे में अधिक स्पष्ट है. इसका कहना है कि लेबोरेटरी अध्ययन में गलत निगेटिव रिपोर्ट आना दुर्लभ है. वह इसके कारण भी बताता है. इसके विपरीत वह यह भी मानता है कि गलत पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट की संख्या भी अगर हो तो बहुत कम होगी.

अध्ययन में यह पाया गया कि जिन लोगों को किसी स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश और टेस्ट परिणाम के गलत परिणाम हो सकने के बारे में जानकारी नहीं होती, वह आसानी से इस बात को मान लेते हैं कि किसी टेस्ट के परिणाम गलत नहीं हो सकते. यह वह लोग हैं जो टेस्ट पॉजिटिव होने पर जॉन के शत प्रतिशत संक्रमित होने और टेस्ट निगेटिव होने पर शत प्रतिशत संक्रमित न होने पर विश्वास रखते हैं.

यह भी पढ़ें:बाजार में आई कोरोना की 'कॉकटेल' दवा, कीमत 60 हजार

यह लोग इस बात से सहमत नहीं हैं कि अगर टेस्ट परिणाम निगेटिव आया है तो, जॉन को खुद को अलग-थलग करने की जरूरत है. हालांकि वास्तविकता में हो सकता है कि उसके भीतर वायरस का संक्रमण हो क्योंकि जॉन की तबीयत तो खराब थी. ऐसा होने पर अमूमन व्यक्ति को घर में रहकर आराम करने की सलाह दी जाती है चाहे उसका टेस्ट परिणाम कुछ भी हो.

अध्ययन में इस तथ्य की ओर इशारा किया गया है कि अनिश्चितता किस तरह से हमारे विश्वास और बर्ताव को प्रभावित करती है वह भी ऐसी महामारी के समय में जब सवाल जिंदगी और मौत का है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details