दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 15 जून तक बढ़ा कोरोना लॉकडाउन - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने इससे पहले 16 मई से 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है.

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन

By

Published : May 27, 2021, 4:43 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:13 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

इससे पहले बंगाल सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 16-30 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. साथ ही मेट्रो और बस सेवाएं भी पूरी तरह बंद हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है.

जुलाई में होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा
बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने के संबंध में सीएम ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जुलाई के अंत में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी, जबकि 10वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षिक परीक्षण (टेस्ट) अगस्त के मध्य में आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : May 27, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details