दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आठ राज्यों में कोविड-19 रिप्रोडक्टिव नंबर एक से ज्यादा : सरकार

कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर आठ राज्यों में एक से ज्यादा है. इन आठ राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

covid
covid

By

Published : Aug 3, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली :सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है.

रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू कोई रोग कितना संक्रामक है यानि एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है.

एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है.

अधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है और जहां तक भारत की बात है दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है. दुनिया भर से कोविड-19 के दैनिक नये मामले अब भी बहुत ज्यादा हैं जहां संक्रमण के हर दिन 47 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

सरकार ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में दो अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है.

पढ़ें :-कोविड-19 को लेकर सावधान रहें, अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण हैं : वी के पॉल

इसने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं.

इसने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए.

सरकार ने यह भी कहा कि जुलाई में लगाए गए कोविड-19 के कुल टीकों की संख्या मई में दिए गए टीकों से दोगुने से ज्यादा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details