पणजी :उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
उप राष्ट्रपति ने यहां राजभवन में कोंकणी और मराठी भाषा के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. कार्यक्रम में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै भी मौजूद थे.
नायडू ने कहा, 'भारत में ,हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इससे सफलतापूर्वक लड़ सके और कई पश्चिमी देशों की तुलना में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसके लिए हमारे वैज्ञानिक, चिकित्सा जगत के लोग, हमारे नीति निर्माता, केन्द्र और राज्य सरकारें तथा विभिन्न संस्थान बधाई के पात्र हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है. मैं अपने देश के लोगों को आगाह कर रहा हूं. इसे हल्के में मत लीजिए.'