दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

कोरोना वायरस के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच, फाइजर इंडिया, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से प्राधिकार प्राप्त करने वाली पहली दवा फर्म बन गई है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग 11 फीसदी लोगों ने रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कोविड-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था, लेकिन 1 सितंबर को उनमें RT-PCR टेस्ट में उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए.

कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

By

Published : Dec 6, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 12:26 AM IST

हैदराबाद : फाइजर इंडिया देश में कोविड-19 वैक्सीन के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी उपयोग के लिए प्राधिकार की मांग करने वाली पहली फर्म बन गई है.

कोरोना वायरस से भारत में अब तक 96 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं. इसी बीच कोरोना महामारी से बचाव की कोशिशों के तहत वैक्सीन पर शोध किए जा रहे हैं. इसी बीच फाइजर पहली ऐसी कंपनी है जिसने DCGI से प्राधिकार प्राप्त करने का अनुरोध किया है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीसीजीआई को सौंपे गए अपने आवेदन में फाइजर ने भारत में टीके के आयात, बिक्री और वितरण करने की अनुमति मांगी है. फाइजर ने न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल नियम 2019 के तहत विशेष प्रावधानों के अनुसार परीक्षणों में छूट भी मांगी है.

कोरोना का आंकड़ा

भारत में पांच टीके एडवांस क्लिनिकल परीक्षण के स्टेज में है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित वैक्सीन का पहले ही तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू कर दिया है.

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 11 फीसदी लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) रिपोर्ट नकारात्मक आई थी, लेकिन एक सितंबर से सात नवंबर के बीच RT-PCR टेस्ट में उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए.

एक आरटीआई के जवाब में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार रैपिड एंटीजेन परीक्षणों में नकारात्मक पाए गए 56,862 रोगियों में से 32,903 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया. इसमें से 3524 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

महाराष्ट्र

रविवार को डॉक्टरों ने कहा कि पुणे के एक अस्पताल में 17 स्वयंसेवकों को रूस में विकसित किए गए टीके- स्पूतनिक वी का टीका लगाया गया. रिपोर्टों के अनुसार, भारत ने रूस से 100 मिलियन खुराक खरीदी हैं.

स्पूतनिक वी वैक्सीन रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.

पंजाब

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर, राज्य में कोविड-19 वैक्सीन को प्राथमिकता से आवंटित करने की मांग की है. उन्होंने पंजाब में कोरोना से उच्च दर से हो रही मौतों का भी जिक्र किया.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन टीकों को अतिसंवेदनशील समूहों में गंभीर बीमारी को रोकने के लिए किया जाना चाहिए, जिनमें बुजुर्ग और कोरोना से इतर अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी शामिल हैं.

तमिलनाडु

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष ए गोपन्ना ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु कांग्रस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी आज सुबह कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोपन्ना ने उन लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने को कहा है जो अलागिरी के संपर्क में आए थे. अलागिरी गुरुवार को कांग्रेस और डीएमके सदस्यों की एक बैठक में शामिल हुए थे.

गुजरात

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के टीके राज्य में चार चरणों में लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के बाद कोरोना योद्धा, 50 साल से ऊपर के लोग और फिर 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुजरात में कोविड-19 का टीकाकरण लगभग 3.96 लाख स्वास्थ्यकर्मचारियों के साथ शुरू होगा.

Last Updated : Dec 7, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details