दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 अभी गया नहीं, यह रूप बदल रहा: प्रधानमंत्री मोदी - पीएम मोदी कोविड दिशानर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) गया नहीं है. यह बार-बार सामने आ रहा है. साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Global Epidemic) के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 10, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 7:10 PM IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) गया नहीं है. यह बार-बार सामने आ रहा है. साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Global Epidemic) के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की. मोदी ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया’ कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया.

पढ़ें: धान खरीद नीति के विरोध में सीएम समेत TRS के सभी नेता दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम (Maa Umiya Dham in Junagadh district of Gujarat) के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था. हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है. यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है. हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा. यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है.

पढ़ें: FB पर पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख की आपत्तिजनक तस्वीरें, कार्रवाई की मांग

इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया. यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि धरती मां को बचाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की.

Last Updated : Apr 10, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details