दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में एंडेमिक बनने की राह पर है कोविड : टीका विशेषज्ञ - Become Endemic

टीका विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप कांग का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण संभवत: स्थानिकता या 'एंडेमिसिटी' की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जानिए क्या हैं इसके मायने.

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस

By

Published : Sep 21, 2021, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : टीका विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप कांग का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण संभवत: स्थानिकता या 'एंडेमिसिटी' की दिशा में आगे बढ़ रहा है. स्थानीय स्तर पर संक्रमण जोर पकड़ेगा तथा देश भर में फैल कर महामारी की तीसरी लहर का रूप लेगा लेकिन वह पहले जैसे पैमाने का नहीं होगा.

किसी भी बीमारी के लिए स्थानिक या एंडेमिक वह चरण है जिसमें आबादी (लोग) उस वायरस के साथ जीना सीख जाते हैं. यह एपिडेमिक (महामारी) से बहुत अलग है जो बड़ी संख्या में आबादी को अपने चपेट में ले लेती है.

दूसरी लहर जैसा नहीं होगा संक्रमण
कांग ने भारत में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरी लहर के बाद देश की करीब एक तिहाई आबादी इससे प्रभावित हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'ऐसे में क्या हम उस तिहाई में वही आंकड़े और वही पैटर्न पा सकेंगे जो हमने दूसरी लहर के दौरान देखा? मुझे लगता है कि इसकी संभावना कम है. हम स्थानीय स्तर पर संक्रमण को जोर पकड़ते देखेंगे जो छोटा होगा और देश भर में फैलेगा. वह तीसरी लहर बन सकती है, और ऐसा हो सकता है अगर हमने त्योहारों को लेकर अपना व्यवहार नहीं बदला. लेकिन उसका पैमाना उतना नहीं होने जा रहा जो हम पहले देख चुके हैं.'

यह पूछने पर कि क्या कोविड भारत में एंडेमिक (endemic) की स्थिति में पहुंचने की दिशा में है, कांग ने कहा, 'हां'. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर कांग ने कहा, 'जब आपके पास कुछ ऐसा हो, जो निकट भविष्य में समाप्त नहीं होने वाला, फिर वह एंडेमिक स्थिति की ओर बढ़ रहा होता है. फिलहाल हम सार्स-सीओवी2 वायरस को खत्म करने या समाप्त करने के लक्ष्य से काम नहीं कर रहे हैं, इसका तात्पर्य है कि इसे एंडेमिक बनना है.'

पढ़ें- कोरोना की एंडेमिक स्टेज यानि महामारी के साथ जीना सीख लो

उन्होंने कहा, 'हमारे यहां कई एंडेमिक बीमारियां हैं जैसे इंफ्लूएंजा (फ्लू), लेकिन यहां एंडेमिक के साथ-साथ महामारी का खतरा भी है. उदाहरण के लिए अगर (कोरोना वायरस का) कोई नया स्वरूप आता है, जिससे लड़ने की क्षमता हमारे शरीर में नहीं है तो वह फिर से महामारी का रूप ले सकता है.' कांग ने कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर टीके विकसित करने पर जोर दिया.

पढ़ें- WHO का बड़ा बयान- भारत में एंडेमिक स्टेज में जा सकती है कोविड-19 की स्थिति

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details