नई दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले (Covid 19 new cases) सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों (Corona active cases in india) की संख्या गिरकर 93,277 हो गई है, जो 559 दिनों में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 393 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई. देश में लगातार 44 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. यह संख्या पिछले 559 दिन में सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.