नई दिल्ली :विमानन मंत्रालय ने कहा कि 'खतरे वाले' देशों की सूची (list of at risk countries) में घाना-तंजानिया को शामिल किया गया है. यह सूची सोमवार को अपडेट (List updated on Monday) की गई है.
विमानन मंत्रालय ने कहा (Aviation Ministry) कि ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों तथा दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्स्वाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग, सिंगापुर, तंजानिया और इजराइल को खतरे वाले देशों की सूची में रखा गया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला रविवार को सामने आया था जिसमें तंजानिया से आए 27 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था. इस व्यक्ति ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले रखी थी.