दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Omicron: भारत की 'खतरे वाले' देशों की सूची में घाना-तंजानिया शामिल, ये देश भी हैं List में - Covid 19 test have to be done

भारत ने सोमवार को 'खतरे वाले' देशों की सूची (list of at risk countries) में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया है. जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी (Covid-19 test have to be done) और पृथक-वास के नियमों का पालन (Follow the Rules of Segregation) करना होगा.

corona test at airport
एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

By

Published : Dec 7, 2021, 7:03 PM IST

नई दिल्ली :विमानन मंत्रालय ने कहा कि 'खतरे वाले' देशों की सूची (list of at risk countries) में घाना-तंजानिया को शामिल किया गया है. यह सूची सोमवार को अपडेट (List updated on Monday) की गई है.

विमानन मंत्रालय ने कहा (Aviation Ministry) कि ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों तथा दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्स्वाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग, सिंगापुर, तंजानिया और इजराइल को खतरे वाले देशों की सूची में रखा गया है.

दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला रविवार को सामने आया था जिसमें तंजानिया से आए 27 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था. इस व्यक्ति ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले रखी थी.

यह भी पढ़ें- सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक 'डायल' को भीड़ प्रबंधन बेहतर करने का निर्देश दिया

ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक दिसंबर को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खतरे वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करवानी होगी और इस सूची से बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों को औचक जांच के लिए तैयार रहना होगा.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details