दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ASI के संरक्षण वाले सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद करने का निर्णय : प्रह्लाद पटेल

कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है.

सभी स्मारक
सभी स्मारक

By

Published : Apr 15, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पढ़ें -रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर कोरोना मरीजों के परिजन

वहीं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आदेश मे कहा गया है कि, ' कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से 15 मई या अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है.'

सूत्रों के अनुसार, 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details