नई दिल्ली :देश में काेराेना की दूसरी लहर के बीच पहली बार साेमवार काे एक लाख से ज्यादा काेराेना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. नवी मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल के शिशु राेग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष राव की मानें ताे दूसरी लहर में काेविड-19 वायरस पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है.
बच्चाें के लिए कैसे है ज्यादा खतरानाक
यह वायरस इस बार बड़ाें की तुलना में बच्चाें पर ज्यादा असर डाल रहा है. बच्चाें में हाेने वाले काेराेना वायरस के असर काे लेकर अभिभावकाें के सवाल पर डॉ. राव ने कहा कि काेराेना की दूसरी लहर में रिवर्स ट्रेंड देखने काे मिल रहा है, जहां व्यस्काें की तुलना में बच्चाें में ज्यादा तेजी से संक्रमण बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं.
कहने का मतलब है कि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर का असर बच्चाें पर ज्यादा होगा. इसके साथ यह भी देखा जा रहा है कि काेराेना के लक्षण व्यस्काें से पहले बच्चाें काे में तेजी से विकसित हाे रहे हैं.
इस बार बच्चाें में इसके बहुत सामान्य लक्षण जैसे बुखार, सूखी खांसी, खांसी, भूख न लगना, सर्दी, थकान, उलटी जैसे लक्षण देखने काे मिल रहे हैं. वहीं कुछ मामलाें में सांस लेने में दिक्कत और सामान्य वायरल फीवर भी देखने काे मिल रहा है. साथ ही डॉ. राव ने कहा कि बच्चाें में बाहर खेलने -कूदने, उचित तरीके से ध्यान नहीं रखने और घर से बाहर निकलने की वजह से भी लक्षण तेजी से डेवलप हाे रहे हैं.
काेराेना पॉजिटिव हाेने पर ऐसे रखें ख्याल
उन्हाेंने कहा कि यदि किसी बच्चे में काेविड-19 का लक्षण देखने काे मिल रहा है, ताे दूसरे ही दिन आरटी पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत है. टेस्ट कराने में किसी तरह डरने की आवश्यकता नहीं है. इसके उलट शुरुआती लक्षण के बाद टेस्ट करा लेने पर इलाज बेहतर और जल्दी हाे सकेगा. ऐसे में अभिभावकाें काे बिना टेस्ट कराए ही 14 दिन हाेम क्वारांटाइन हाे जाना चाहिए. उन्हाेंने चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चाें के संक्रमित हाेने की स्थिति में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्याेंकि बच्चाें के संक्रमित हाेने पर व्यस्काें की तुलना में ज्यादा तेजी से इसके फैलने की संभावना है.
वहीं यदि अभिभावक काेराेना पॉजिटिव पाए जाते हैं, ताे ऐसे में बच्चाें काे किसी दूसरे के घर रहने के लिए भेजना काेराेना संक्रमण काे फैलने में मदद करने के समान है. क्याेंकि बच्चे के जरिए संक्रमण दूसरों तक तेजी से फैल सकता है, भले उनमें काेराेना के लक्षण हाे न या न हाें. इसलिए उन्हें भी हाेम क्वारंटाइन में रखना बेहतर हाेगा. संभव हाे ताे संक्रमित व्यक्ति काे घर में अलग रहने की व्यवस्था करें और जिन सदस्याें में लक्षण नहीं हैं वे एक साथ रह सकते हैं.