नई दिल्ली :भारत बायोटेक की सह संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने ट्वीट किया कि कोवैक्सिन के वैज्ञानिक मानक और प्रतिबद्धता पारदर्शी हैं. अकादमिक जर्नल, प्रमुख समीक्षकों, एनआईवी-आईसीएमआर-बी बी अनुसंधानकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने नौ अध्ययन एवं आंकड़ें प्रकाशित किए हैं.
भारत बायोटेक ने बयान में कहा कि भारत के नियामकों ने कोवैक्सिन टीके के पहले एवं दूसरे चरण में हुए परीक्षण के संपूर्ण आंकड़ों और तीसरे चरण के आंशिक आंकड़ों की समीक्षा गहनता से की है. बयान में कहा गया कि समयबद्ध श्रेष्ठ समीक्षा के लिए कंपनी पहले ही कोवैक्सिन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर गत 12 महीने में नौ अनुसंधान अध्ययन वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित पांच श्रेष्ठ समीक्षा जर्नल में प्रकाशित करा चुकी है.
कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन एकमात्र पूरी तरह से निष्क्रिय कोरोना वायरस आधारित टीका और उत्पाद है जिसने भारत में मानव पर हुए परीक्षण के आंकड़े प्रकाशित किए हैं. भारत बायोटेक ने कहा कि यह एकमात्र उत्पाद है जिसके पास सामने आ रहे वायरस के नए प्रकार को लेकर कोई आंकड़ा है.
यह एकमात्र कोविड-19 टीका है जिसका भारतीय आबादी पर प्रभाव को लेकर आंकड़े हैं. कंपनी ने कहा कि भारत बायोटेक ने तीन प्रीक्लीनिकल अध्ययन किए जिसे प्रमुख समीक्षा जर्नल ‘सेलप्रेस’ में प्रकाशित किया गया. कोवैक्सिन टीके के पहले और दूसरे चरण के परीक्षण को प्रमुख समीक्षा जर्नल द लांसेट में प्रकाशित किया गया.