दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोवैक्सीन का उत्पादन कनाडा में भी होगा, ऑक्यूजेन को मिला अधिकार - Ocugen covaxin

दवा कंपनी भारत बॉयोटेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी के कोविड-19 टीका कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए उसकी अमेरिकी भागीदार ओक्यूजेन (Ocugen) इंक ने कनाडा में टीके के वाणिज्यिकरण को लेकर समझौते का दायरा बढ़ाया है.

कोवैक्सीन का उत्पादन कनाडा में
कोवैक्सीन का उत्पादन कनाडा में

By

Published : Jun 3, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : कोवैक्सीन (Covaxin) का उत्पादन कनाडा में भी होगा. ऑक्यूजेन को इस संबंध में अधिकार मिल गए हैं. जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक के अलावा केवल ऑक्यूजेन के पास टीका विकसित करने का सह अधिकार है.

कोवैक्सीन टीके का उत्पादन करने के अलावा विनिर्माण और इसके वाणिज्यिकरण का अधिकार भी ऑक्यूजेन को दिया गया है. यह अधिकार अमेरिका में दिए गए अधिकार के अलावा होगा.

भारत बॉयोटेक ने दो फरवरी को कहा था कि उसने अमेरिका की जैव-औषधि कंपनी ओक्यूजेन इंक के साथ अमेरिकी बाजार के लिए भारतीय टीका निर्माता के कोवैक्सीन के संयुक्त रूप से विकास, आपूर्ति और व्यावसायीकरण के लिए एक निश्चित समझौता किया है.

पढ़ें -सीरम इंस्टीट्यूट ने स्पूतनिक वी टीका बनाने के लिए डीसीजीआई से मांगी अनुमति

ओक्यूजेन के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी और बोर्ड चेयरमैन शंकर मुसुनूरी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी अमेरिका में आपातकालीन उपयोग आवेदन जमा करने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही कनाडा में आपातकालीन उपयोग के लिए अंतरिम आदेश के तहत संबद्ध प्राधिकरण को आवेदन दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'कनाडा में कोवैक्सीन के व्यावसायीकरण के हमारे अधिकारों का विस्तार करने के लिए समझैते में यह संशोधन भारत बॉयोटेक के साथ हमारे मजबूत संबंधों और दूसरे देशों में इस टीके को पेश के लिए हमारे संयुक्त समर्पण को अभिव्यक्त करता है.'

इसीक्रम में भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने कहा, हम अमेरिकी बाजार और अब कनाडा के बाजार में कोवैक्सीन को लाने के लिए ऑक्यूजेन के साथ काम कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details