दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

COVAXIN वैक्सीन लगवाकर कर सकते हैं ओमान की यात्रा, नहीं रहना होगा क्वारंटाइन - कोवैक्सीन

ओमान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन वैक्सीन लगवाने वाले यात्री ओमान की यात्रा कर सकते हैं. इस वैक्सीन की डोज लेने वालों को क्वारंटाइन नहीं रहना पड़ेगा.

COVAXIN
COVAXIN

By

Published : Oct 27, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली :ओमान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन वैक्सीन लगवाने वाले यात्री ओमान की यात्रा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार अब बिना क्वारंटाइन ओमान की यात्रा के लिए COVID19 टीकों की अनुमोदित सूची में कोवैक्सीन को भी जोड़ा गया है.

जल्द मिल सकती है मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का तकनीकी सलाहकार समूह भारत बायोटेक की कोरोना रोधी कोवैक्सीन को आपातकाल में इस्तेमाल के लिए स्वीकृत सूची (EUL) में शामिल करने पर विचार कर रहा है.

यह भी पढ़ें-'कोवैक्सीन' के संबंध में WHO ने 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने बताया कि अगर समूह आंकड़ों से संतुष्ट होता है तो उम्मीद है कि जल्द ही अपनी सिफारिशें दे देगा. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने ईयूएल के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ के समक्ष आवेदन किया था. कोवैक्सीन को कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत, डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details