नई दिल्ली : भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 6 से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके 'कोवैक्सीन' और 5 से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए 'कॉर्बेवैक्स' टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 वैश्विक महामारी पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों के बाद डीसीजीआई ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दी है.
एसईसी ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के वास्ते 'बायोलॉजिकल ई' के कोविड-19 रोधी टीके 'कॉर्बेवैक्स' और 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 'कोवैक्सीन' टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) देने की पिछले सप्ताह सिफारिश की थी. 'बायोलॉजिकल ई' के 'कॉर्बेवैक्स' टीके की खुराक अभी 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को दी जा रही है. वहीं, 24 दिसंबर, 2021 को डीसीजीआई ने 12 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के लिए 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन इस्तेमाल की सूची (ईयूएल) में डाल दिया था.
भारत ने 16 मार्च को 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया था. देशभर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था, तब केवल स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे थे. इसके बाद दो फरवरी 2021 से, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण और एक मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ. 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए एक अप्रैल 2021 को टीकाकरण शुरू हुआ और 18 साल से अधिक आयु के लोगों को एक मई 2021 से कोविड-19 रोधी टीके देने शुरू किए गए.