नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाश पीठ ने इस तथ्य पर संज्ञान लिया कि पेरारीवलन के वकील ने मामले की सुनवाई स्थगित करने की मांग वाला पत्र वितरित किया है.
यह भी पढ़ें-राहुल ने टीकाकरण को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- रोजाना हो ऐसा वैक्सीनेशन
पीठ ने अपने आदेश में कहा कि (सुनवाई स्थगित करने के लिए) एक पत्र है. इस मामले को तीन सप्ताह बाद एक समुचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें. पिछले साल 23 नवंबर को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा संबंधी जांच के लिए पेरारीवलन की पेरोल अवधि एक सप्ताह बढ़ाते हुए तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया था कि जब वह डॉक्टर के पास जांच के लिए अस्पताल जाए तो पुलिस उसके साथ हो.
(पीटीआई-भाषा)