नई दिल्लीः राजधानी के बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों की दलील पर शनिवार को साकेत कोर्ट में बहस पूरी हो गई. इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ आरोप तय करने के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट 29 अप्रैल को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करेगा.
पिता ने अवशेष वापस लेने के लिए दी याचिका:मामले में बहस पूरी होने के बाद शनिवार को ही श्रद्धा के पिता ने अपनी वकील सीमा कुशवाहा के जरिए कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है. अर्जी में श्रद्धा के अवशेषों को जल्द से जल्द उन्हें सौंपने की मांग की है. इस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है. इस अर्जी को भी 29 अप्रैल को ही जवाब दाखिला किया जाएगा. एसएसपी अमित प्रसाद इस मामले में अपना जवाब दाखिल करेंगे.
पालीग्राफ टेस्ट में आफताब ने किया था ये कबूलनामा:पुलिस ने अपराध को कबूल कराने के लिए आफताब का पालीग्राफ टेस्ट कराया गया था. जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए थे. आफताब ने कबूलनामे में बताया था कि हम दोनों ने अपने रिश्ते में सुधार करने के लिए यात्रा की योजना बनाई थी. हम दोनों 28-29 मार्च 2022 को मुंबई से निकलकर हरिद्वार पहुंच गए. इसके बाद ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, मनाली और चंडीगढ़ घूमते हुए पार्वती घाटी पहुंचे. जहां हमें बद्री नाम का लड़का मिला, जिससे हमारी बंबल एप से दोस्ती हुई थी. उसने हमें अपने घर दिल्ली आने के लिए कहा था. एक महीने से ज्यादा घूमने के बाद मई 2022 के पहले हफ्ते में पांच मई को बद्री के घर छतरपुर पहाड़ी दिल्ली पहुंचे थे. हम उसके घर पर करीब आठ-दस दिन रुके थे. यहीं पर श्रद्धा और मेरा झगड़ा होने के बाद ब्रेकअप हुआ था.
इसे भी पढ़ें:Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज