दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को - bail plea of ​Deep Sidhu on April 8

लाल किला हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को करेगी.

दीप सिद्धू की जमानत याचिका
दीप सिद्धू की जमानत याचिका

By

Published : Apr 1, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 12:35 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. पिछले 31 मार्च को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका को चारु अग्रवाल की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था.

दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर किया गया
पिछले 31 मार्च को दीप सिद्धू की जमानत याचिका एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास की कोर्ट में लिस्ट किया गया था. सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने इस मामले को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में भेजने की मांग की थी.

जांच अधिकारी ने कहा था कि इस मामले के सात सह-आरोपियों को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट ने जमानत दी है. दूसरे सह-आरोपियों की अग्रिम जमानत उसी कोर्ट में लंबित है. उसके बाद एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास ने इस मामले को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया की कोर्ट में भेज दिया.

ताकि इस जमानत याचिका पर कौन सी कोर्ट सुनवाई करेगी इसका फैसला हो सके. उसके बाद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया ने एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में मामले को ट्रांसफर कर दिया था.

9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था
बता दें कि पिछले 26 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका खारिज कर दिया था. पिछले 23 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दीप के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं. पुलिस ने कहा था कि सिद्धू ने लोगों को भड़काया, जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने कहा था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया. लाल किले पर झंडा फहराया गया. दीप सिद्धू दंगों में सबसे आगे था. लाल किले पर 140 पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ. उनके सर पर तलवारों से चोटें आईं. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वीडियो में साफ दिख रहा कि दीप सिद्धू झंडे और लाठी के साथ लाल किले में घुस रहा था. वो जुगराज सिंह के साथ था.

Last Updated : Apr 1, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details