दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार में संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए न्यायालय ने ललित मोदी, उनकी मां को मध्यस्थता का सुझाव दिया - हरीश साल्वे समूह ललित मोदी

उच्चतम न्यायालय(Supreme court ) ने परिवार में लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद(property dispute ) को सुलझाने के लिये दिवंगत उद्योगपति के के मोदी(Late industrialist KK Modi ) की पत्नी बीना मोदी और उनके बेटे ललित मोदी को मध्यस्थता का सुझाव(suggestion of arbitration ) दिया तथा दोनों पक्षों से कहा कि वे अपनी पसंद के मध्यस्थों के नाम दें.

परिवार में संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए न्यायालय ने ललित मोदी, उनकी मां को मध्यस्थता का सुझाव दिया
परिवार में संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए न्यायालय ने ललित मोदी, उनकी मां को मध्यस्थता का सुझाव दिया

By

Published : Dec 7, 2021, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने परिवार में लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिये दिवंगत उद्योगपति के के मोदी की पत्नी बीना मोदी और उनके बेटे ललित मोदी को मध्यस्थता का सुझाव दिया तथा दोनों पक्षों से कहा कि वे अपनी पसंद के मध्यस्थों के नाम दें. शीर्ष अदालत दिल्ली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ के उस फैसले के खिलाफ ललित मोदी की अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया था कि बीना मोदी द्वारा उनके बेटे ललित मोदी के खिलाफ दायर मध्यस्थता निषेधाज्ञा मुकदमा चलाए जाने योग्य है.

यह मुकदमा पहले बीना मोदी ने दायर किया था जिसमें विवाद को लेकर सिंगापुर में ललित मोदी द्वारा शुरू की गई मध्यस्थता की कार्यवाही रोकने का अनुरोध किया गया था. मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दोनों पक्षों के वरिष्ठ वकीलों की संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद कहा कि आखिरकार, यह संपत्ति और धन को लेकर एक पारिवारिक विवाद था और मामले को सुलझाने के लिए भारत में मध्यस्थता या पंचनिर्णय का सुझाव दिया.

पीठ ने सुझाया, 'हरीश साल्वे समूह (ललित मोदी) मध्यस्थता के इच्छुक है. हमें लगता है कि यह न्यास आदि के अलावा परिवार के सदस्यों का विवाद है. विलेख में यह भी प्रावधान है कि इसमें मध्यस्थता की जा सकती है. यह केवल एक सुझाव है. हम किसी को सहमत होने के लिए बाध्य नहीं करते हैं. आप भारत में मध्यस्थता या पंचनिर्णय के लिए सहमत क्यों नहीं हैं.' बीना मोदी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी ने कहा, 'हमें कोई समस्या नहीं है.' इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के साथ ललित मोदी का पक्ष रख रहे साल्वे ने कहा, 'मुझे सुखद आश्चर्य है. हम बहुत खुश हैं.'

ये भी पढ़ें- बॉम्बे HC ने अनिल देशमुख की संपत्ति को कुर्क करने से प्रवर्तन निदेशालय को रोका

पीठ ने कहा, 'ठीक है, दोनों पक्ष कुछ नाम सुझाते हैं. हम एक नाम चुनते हैं. आप नाम/नामों को सीलबंद लिफाफे में भेज सकते हैं. हम इसे मध्यस्थता के लिए भेजेंगे.' पीठ ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तय की है. पिछले साल दिसंबर में, उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने माना था कि सिंगापुर में मध्यस्थता की कार्यवाही शुरू करने के ललित मोदी के कदम को चुनौती देने वाली बीना मोदी की याचिका पर फैसला करना उसके अधिकार क्षेत्र में है.

उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश के फैसले को रद्द कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि ललित मोदी की मां बीना, उनकी बहन चारू और भाई समीर द्वारा दायर मध्यस्थता निषेध मुकदमे को स्थगित करने का अधिकार उनके पास नहीं है और वे सिंगापुर में मध्यस्थ न्यायाधिकरण के समक्ष ऐसी दलीलें देने के लिए स्वतंत्र हैं. मामले के अनुसार के के मोदी ने सेटलर/प्रबंधक न्यासी के तौर पर लंदन में न्यास दस्तावेज तैयार कराए थे और बीना, ललित, चारू तथा समीर इसके सदस्य थे. के के मोदी का दो नवंबर 2019 को निधन हो गया था जिसके बाद न्यासियों के बीच विवाद शुरू हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details