दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के रुद्रपुर में नाबालिग से रेप मामला, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - कोर्ट का फैसला

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा दी है. आरोपी ने घर में घुसकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था.

Etv Bharat
उत्तराखंड के रुद्रपुर में नाबालिग से रेप मामला

By

Published : Nov 30, 2022, 7:44 PM IST

रुद्रपुर: नाबालिग लड़की के दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 65 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में 6 गवाह पेश किए थे. वहीं, 5 जून 2020 को पीड़िता की मां ने काशीपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था.

तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया था कि 20 अप्रैल 2020 की शाम को पक्का कोट थाना काशीपुर निवासी 29 वर्षीय साहिल ने उनके घर शराब लेकर आया और उसके पति के साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान उसका पति बेसुध हो गया था. इसके बाद साहिल माचिस लेने के बहाने उसके कमरे में घुस गया, जहां पहले से उसकी नाबालिग बेटी सो रही थी.
पढ़ें-छात्र को हॉस्टल में शराब पिलाकर दोस्तों ने बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साहिल ने डरा धमका कर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि अगर परिजनों को या किसी को बताया तो उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा. वायरल वीडियो की धमकी देकर उनसे नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया.

वहीं, यह केस पॉक्सो न्यायाधीश रीना नेगी की कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट ने आरोपी की दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा पीड़िता को 2 लाख रुपए प्रतिकर दिलाये जाने हेतु डीएलएसए उधमसिंहनगर को प्रेषित किए जाने के आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details