दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Newsclick Case: कोर्ट ने प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Patiala House Court

पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज क्लिक मामले गिरफ्तार किए गए संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गिरफ्तार संपादक प्रबीर पुरकायस्थ
गिरफ्तार संपादक प्रबीर पुरकायस्थ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: न्यूज क्लिक मामले में दो अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और न्यूज पोर्टल के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सात दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पिछले सप्ताह गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था.

उल्लेखनीय है कि दोनों की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था. न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने सभी पक्षों से मामले की विस्तार से सुनवाई के बाद यह फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: Newsclick Case: न्यूजक्लिक के संस्थापक और HR हेड की रिमांड पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को सैदुलाजाब स्थित न्यूज क्लिक का कार्यालय सील कर दिया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे कार्यालय परिसर की तलाशी ली थी और ऑफिस से आधा दर्जन लैपटॉप, कैमरे, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किए थे. पुलिस ने न्यूज क्लिक से जुड़े लोगों और उनके घर पर भी छापा मारा था. दिल्ली एनसीआर के करीब 50 जगहों पर छापा मारा गया है. इसमें 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.

लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल कार्यलाय में हुई थी पूछताछ
न्यूज क्लिक ऑफिस में छापामारी मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. वहीं, छापा मारकर स्पेशल सेल ने एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी, न्यूज क्लिक के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ, भाषा सिंह और तीस्ता को लोधी रोड ले जाकर पूछताछ की. शाम पांच बजे तक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. वहीं, कुछ आरोपियों से देर तक पूछताछ हुई थी.

गौरतलब है कि चीन से फंडिंग लेकर भारत के विरुद्ध एजेंडा चलाने के आरोप में न्यूज क्लिक वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि चीन से अवैध रूप से फंडिंग लेकर न्यूज क्लिक पोर्टल भारत के खिलाफ एजेंडा चलाता है. इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था और पहले कार्रवाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: newsclick portal case: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से मांगे कई सवालों के जवाब, कहा- नहीं सुनी गई आरोपी के वकील की बात


ABOUT THE AUTHOR

...view details