दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और झटका - prayagraj ki khabar

बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज एप्लिकेशन पत्र पर सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया है.

स्पेशल

By

Published : Aug 13, 2021, 10:26 PM IST

प्रयागराजःस्पेशल एमपी-एमलए कोर्ट ने बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज एप्लिकेशन प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की है. इसके साथ ही इसी दिन मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का आदेश दिया है.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. बाहुबली विधायक पर 5 नवंबर 1997 की शाम को महावीर प्रसाद रूंगटा को फोन पर धमकाने का आरोप है. महावीर प्रसाद ने ये भी आरोप लगाया था कि मुख्तार अंसारी ने उनको परिवार समेत उड़ाने की धमकी दी थी. आरोप लगाया है कि उसके भाई का अपहरण जनवरी 1997 में किया गया था और सवा करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इसके अलावा पुलिस से शिकायत नहीं करने और मामले की पैरवी नहीं करने की धमकी दी गई थी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की तरफ से उनके वकील ने जो भी तर्क दिए कोर्ट ने उसे नहीं माना और डिस्चार्ज अपील को खारिज कर दिया.

कोर्ट में मुख्तार की तरफ से इस मामले में राजनीतिक रंजिश की वजह से फंसाये जाने का तर्क दिया गया. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि इस मामले में टेलीफोन से धमकी देने का आरोप लगाया गया है और उसकी कोई पुष्टि नहीं हुई न ही मामले का कोई गवाह है.

इसके साथ ही किस फोन नंबर पर धमकी दी गयी. उसका भी जिक्र शिकायत में नहीं है. इसी आधार पर मुख्तार का नाम इस केस से हटाने की अर्जी दी गयी थी.

कोर्ट में सरकार की ओर से एडीजीसी राजेश गुप्ता ने तर्क प्रस्तुत किये. सरकारी अधिवक्ता के पक्ष को सुनकर स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्तार अंसारी के उन्मोचन प्रार्थना पत्र डिस्चार्ज एप्लिकेशन को खारिज करते हुए 23 अगस्त को सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details