भोपाल: बूढ़ी मां को घर से बेघर करना एक बेटे को महंगा पड़ गया. बेसहारा मां कोर्ट की शरण में पहुंची. कोर्ट ने बेटे को एक महीने में घर खाली कर मां को सौंपने का आदेश दिया है.
गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली 68 साल की लक्ष्मीबाई को बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया था. बुढ़ापे में महिला को अपनी बेटी के घर रहना पड़ रहा था. भरण पोषण में दिक्कत होने की वजह से महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. महिला ने कोर्ट को बताया कि उसके बेटे दीपक और बहू ने उसे घर से निकाल दिया है. दीपक बड़े और छोटे भाई को भी परेशान करता है.