लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध दाखिल आपराधिक परिवाद को खारिज किए जाने के निचली अदालत के आदेश के विरुद्ध सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के समक्ष आपराधिक निगरानी दायर की गई. इस निगरानी पर अदालत ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. वहीं, एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में स्थानांतरित कर दिया है. जहां इसकी एक नवंबर को सुनवाई होगी.
निगरानी कर्ता नृपेंद्र पांडे के अनुसार, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान वीर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ जानबूझकर अपमानजनक बातें कही थीं. इसके बाद सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव के समक्ष परिवाद दाखिल किया गया था. अदालत ने नृपेंद्र पांडेय के परिवाद को क्षेत्राधिकार के बाहर होने के आधार पर खारिज कर दिया था. वादी नृपेंद्र पांडे ने निचली अदालत के समक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग वाली अर्जी दी थी.