दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस हिंसा : अदालत ने सिद्धू, अन्य आरोपियों को नए समन जारी किए - ट्रैक्टर रैली

गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने नए समन जारी किए हैं.

deep sidhu
deep sidhu

By

Published : Jun 29, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में मंगलवार को अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और अन्य आरोपियों के खिलाफ नए समन जारी किए हैं.

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह नागर ने सभी आरोपियों को 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया. अदालत को सूचित किया गया था कि पहले जो समन जारी किए गए थे वे आरोपियों को नहीं मिले जिसके बाद अदालत ने नए समन जारी किए.

इससे पहले, 19 जून को न्यायाधीश ने मामले में आरोप-पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 29 जून को पेशी के लिए समन जारी किए थे. लेकिन मंगलवार को आरोपियों में से केवल एक हरजोत सिंह ही अदालत में पेश हुए. अन्य आरोपियों के वकीलों ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किलों को अब तक समन नहीं दिए गए हैं.

पढ़ें :-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू के वॉयस सैंपल की होगी जांच

उल्लेखनीय है कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में घुस आए थे और उनके तथा पुलिस के बीच हुई झड़प में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता सिद्धू फिलहाल जमानत पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details