मुंबई :महाराष्ट्र मेंमुंबई की एक विशेष अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक कार से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत बृहस्पतिवार को पांच जुलाई तक बढ़ा दी.
आरोपी मनीष सोनी और सतीश मोथकुरी को उनकी हिरासत की अवधि खत्म होने पर बृहस्पतिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था और जांच एजेंसी ने मामले में आगे की तफ्तीश के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने का आग्रह किया जिसे अदालत ने मान लिया.
सोनी और मोथकुरी को 17 जून को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया था जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. एनआईए ने पहले अदालत को बताया था कि सोनी और मोथकुरी ने हिरेन की हत्या की थी और अन्य आरोपियों की मदद से उसका शव फेंका दिया था.