दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

22 मई को नहीं 28 अगस्त को होगा ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण - supertech twin towers in noida

नोएडा की सुपरटेक बिल्डिंग गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई की तारीख़ को आगे बढ़ाया है. कोर्ट ने 28 अगस्त तक का समय दिया है. बिल्डिंग गिराने वाली कम्पनी ने सुरक्षा कारणों से तीन महीने का समय मांगा था.

court-extended-date-of-demolish-supertech-twin-towers-in-noida
court-extended-date-of-demolish-supertech-twin-towers-in-noida

By

Published : May 17, 2022, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा की सुपरटेक बिल्डिंग गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई की तारीख़ को आगे बढ़ाया है. कोर्ट ने 28 अगस्त तक का समय दिया है. बिल्डिंग गिराने वाली कम्पनी ने सुरक्षा कारणों से तीन महीने का समय मांगा था.

सुपरटेक का एमरॉल्ड कोर्ट ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित है. जिसे तोड़ने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. ट्विन टावर में 10 अप्रैल को एडिफिस कंपनी ने ट्रायल ब्लास्ट किया था. अब पूर्ण रूप से ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

साढ़े तीन सौ मजदूरों की मदद से टावर के पिलर्स में ड्रिल मशीन के जरिए सुराख किया जा रहा है. जिसमें बारूद भरा जाएगा. ब्लास्ट के दौरान आसपास के लोग प्रभावित न हों, इसके लिए पूरे ट्विन टावर को सफेद चादर से ढकने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details