दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक फरवरी तक चिदंबरम और कार्ति के खिलाफ जांच पूरी करें एजेंसिया : कोर्ट - case against p chidambaram

कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामला में पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति के जांच में देरी होने पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि मामले में अनावश्यक रूप से देरी हो रही है, जांच को 1 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए.

एयरसेल मैक्सिस मामला
एयरसेल मैक्सिस मामला

By

Published : Dec 2, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति के खिलाफ जांच में देरी को लेकर नाराजगी जताई है. अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच पूरा करने के लिए दो माह का और समय दिया है.

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने दोनों एजेंसियों की इस मामले में जारी जांच के सिलसिले में ब्रिटेन और सिंगापुर से अनुरोध पत्र (एलआर) पर रिपोर्ट के लिए और समय देने के आग्रह को स्वीकार लिया. अदालत ने कहा कि इस मामले में अनावश्यक रूप से देरी हो रही है.

पढ़ें-अदालत ने चक्रवात अम्फान के राहत कार्य की कैग ऑडिट के आदेश दिए

इस मामले की अगली सुनवाई अब एक फरवरी को होगी. यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details