बूंदी :राजस्थान के बूंदी शहर में 4 साल पहले शुरू किए गए सीवरेज के काम में लापरवाही बरतने और कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के मामले में बूंदी सिविल न्यायालय कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.
कोर्ट ने सीवरेज निर्माण कंपनी और देश की नामी कंपनी टाटा प्रोजेक्ट के चेयरमैन सौमेया रामकृष्णन, एमडी विनायक देशपांडे, तत्कालीन डीएम महेश चंद्र शर्मा, तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद आयुक्त सहित 10 लोगों को तीन महीने के कारावास की सजा सुनाई है. साथ में इनकी संपत्ति कुर्क करने का भी आदेश दिया है.
बता दें कि बूंदी शहर में सीवरेज काम के दौरान बड़ी लापरवाही बरती गई थी और करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़कों को खोदकर सीवरेज लाइन बिछाई गई थी.