सांचौर (जालोर).शहर के नजदीक सिद्धेश्वर गांव के पास नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में एक दंपती अपने पांच बच्चों के साथ कूद गया. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते सभी के शव बाहर निकाल लिए.
पुलिस के मुताबिक सिद्धेश्वर गांव के पास नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में एक दंपती के अपने पांच बच्चों के साथ नर्मदा नहर की कैनाल में कूदने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि हेल्प लाइन 101 अभय कमांड जालोर को भंवर सिंह राजपूत निवासी गलीपा ने सूचना दी कि शंकरा पुत्र खेमा अपनी पत्नी के साथ झगड़ करके घर से निकल कर सिद्धेश्वर पहुंचे. दंपती के साथ उनकी 3 लड़कियां व 2 लड़के थे. इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल के पास पड़े है.
इसे भी पढ़ें - विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान ,पीहर पक्ष ने पति पर मारपीट करने का लगाया आरोप
घटना की सूचना के बाद सांचौर एसडीएम संजीव कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वहीं नहर से शव बाहर निकालने को लेकर दो एसडीआरएफ की टीम भी रवाना की गई है. ये टीमें देर रात तक सांचौर पहुंचेगी. इस बीच स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है. वहीं, इस घटना के पीछे मुख्य कारण क्या रहा है, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. हादसे के बाद नहर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
सुसाइड पॉइंट बनी नर्मदा नहर -क्षेत्र की जीवन दायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नहर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है. जिसके नहर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि फरवरी महीने में तीन लोगों की नहर में गिरने से मौत हुई थी.