जोधपुर : राजस्थान के पाली-जोधपुर रेल मार्ग पर सांगरिया रेल फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने इहलीला समाप्त कर ली. मृतक सालावास गांव के शेखालो का बास के रहने वाले हैं. मौके पर मिले दस्तावेज से इनकी पहचान हुई है.
कुड़ी भगतासनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हनुमान सेन ने बताया कि इनमें सालावास निवासी अम्बालाल के पुत्र महेंद्र (28), उनकी पत्नी संजू (21) और बेटी लक्षिता (02) के रूप में हुई है. मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जो रेल लाइन के पास मिली है. दस्तावेजों में पारिवारिक भूमि से जुड़ा एक शपथ पत्र भी मिला है जिसमें परिवार की भूमि को लेकर लिखा-पढ़ी की गई है.