लखनऊ: मुंबई से एक दो साल के मासूम का अपहरण कर पति पत्नी सोमवार को ट्रेन से लखनऊ पहुंचे. रेलवे सुरक्षा बल को पहले से ही इसकी जानकारी थी. जैसे ही ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, आरपीएफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को बाजार खाला थाना पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद फ्लाइट से आई मुंबई पुलिस अपहर्ताओं समेत मासूम को अपने साथ ले गई.
जानकारी के मुताबिक ऐशबाग के आरपीएफ चौकी प्रभारी एबी जाडेजा को सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस के उप निरीक्षक दत्तात्रे मालवेकर ने फोन कर सूचना दी कि मालिकराम यादव नाम का एक व्यक्ति अपनी दिव्यांग पत्नी सरस्वती यादव के साथ मिलकर दो साल के मासूम मुकद्दस तजमुल शेख का अपहरण कर चुका है.
दोनों अपहर्ता मुकद्दस को 20103 एलटीटी-ऐशबाग से निकले हैं. ये दोनों ऐशबाग स्टेशन पर उतर सकते हैं. इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी प्रभारी और जीआरपी चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव अपनी टीम के साथ सुबह करीब 05:42 बजे ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और करीब छह बजे ट्रेन के आते ही सभी कोच पर छान मार दिया.