दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरोगेसी की प्रक्रिया को पूरा करने की दंपत्ति ने अदालत से मांगी अनुमति

नया सहायताप्राप्त प्रजनन प्रौद्योगिकी एवं किराये की कोख कानून के प्रभाव में आने से पहले शहर के एक अस्पताल में सरोगेसी की प्रक्रिया शुरू कर चुके एक दंपत्ति ने बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर उससे इस प्रक्रिया को पूरा करने देने की अनुमति मांगी. इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.

सरोगेसी की प्रक्रिया
सरोगेसी की प्रक्रिया

By

Published : May 17, 2022, 3:16 PM IST

मुंबई :शहर के एक अस्पताल में सरोगेसी की प्रक्रिया (surrogacy procedure) शुरू कर चुके एक दंपत्ति ने बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, इस दंपत्ति ने नया सहायताप्राप्त प्रजनन प्रौद्योगिकी एवं किराये की कोख कानून (Assisted Reproductive Technology and Surrogacy Laws) के प्रभाव में आने से पहले अस्पताल में सेरोगेसी की प्रक्रिया शुरू करवाया था. अब दंपत्ति ने अदालत से इस प्रक्रिया को पूरा करने देने की अनुमति मांगी है. यह याचिका जस्टिस एन डब्ल्यू सांबरे की अगुवाई वाली अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश की गई. इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.

याचिकाकर्ताओं के वकील पी वी दिनेश ने अनुरोध किया है कि बतौर अंतरिम राहत इस दंपत्ति को उक्त अस्पताल से संरक्षित किये गये भ्रूण को एक अन्य गर्भधारण संबंधी क्लीनिक में स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाए. वकील ने कहा कि इस दंपत्ति के निषेचित भ्रूण को अस्पताल द्वारा सरोगेसी के लिए संरक्षित रखा गया है, लेकिन इसी बीच जनवरी में नया कानून प्रभाव में आ गया.

गौरतलब है कि नया सहायता प्राप्त प्रजनन प्रौद्योगिकी एवं किराये की कोख कानून में प्रावधान है कि जब तक किराये की कोख परोपकार के लिए न हो तब तक उसपर पाबंदी है. उसमें अन्य कड़े प्रावधानों में एक यह है कि केवल अपनी संतान वाली विवाहित रिश्तेदार ही किराये का कोख ले सकती है.

पढ़ें :नया कानून : किराए की कोख को अब मिलेगा मान, सरोगेसी और ART का प्रचार होगा बंद

इसलिए प्रतिवादी अस्पताल ने यह कहते हुए इस दंपत्ति की प्रक्रिया स्थगित कर दी है कि उसे इसे बहाल करने के लिए अदालती आदेश की जरूरत होगी. अस्पताल की वकील अनीता कास्टेल्लिनो ने पीठ से कहा कि नए कानून के प्रावधान जटिल हैं. उन्हें इस याचिका पर समग्र जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए. अदालत ने बिना कोई आदेश जारी किये कहा कि वह बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details